दो वोटर कार्ड रखने के आरोप में केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

0

-केजरीवाल और उनकी पत्नी पर गाजियाबाद और चांदनी चौक के वोटर कार्ड रखने का आरोप

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पर दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगाया गया है। भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली की री कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि दोनों ने गाजियाबाद और चांदनी चौक का वोटर आईडी कार्ड रखा हुआ है। यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है। इस याचिका पर तीस हजारी कोर्ट 30 अप्रैल को सुनवाई करेगा। याचिका में कोर्ट से दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ भी तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। गौतम गंभीर पर दो इलेक्शन वोटर कार्ड होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *