देशवासी नकारात्मक राजनीति से रहें सतर्क, जवाब देने का सही समय: मोदी

0

वाराणसी, 19 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नकारात्मक राजनीति करने वाले नेताओं से देश को आगाह किया हैं। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता से घिरे इन लोगों से निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि झूठ फैलाने और गुमराह करने वालों को जवाब देने का सही समय है।
मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग पांच घंटे के दौरे के बीच प्रधानमंत्री रोहनिया औढ़े स्थित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। शहर में चार स्थानों पर कुल 3350 करोड़ की 39 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और आठ परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने औढ़े जनसभा स्थल पर केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि काशी में तीन हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया है। इससे सामान्य नागरिकों का जीवन सरल और सुगम होगा।
प्रधानमंत्री ने आज लोकार्पित होने वाली सभी योजनाओं से आम जन को होने वाले फायदे का उल्लेख कर कहा कि काशी को नए भारत का नई उर्जा का केंद्र बनाने में हम सफल हुए हैं। देश में पहले हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी कई चिट्ठियां उनके पास आईं हैं। दशकों बाद ही सही मगर देश को विश्व स्तर की ट्रेन मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस हाई स्पीड ट्रेन का मजाक बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद हजारों युवाओं से अपनी खास संवाद शैली में पूछा कि बताइए वंदे भारत बनाने वाले इंजीनियरों से हमारा माथा ऊंचा हो रहा है कि नहीं। उनका अपमान करना उचित है क्या। क्या ऐसे मजाक उड़ाने वालों को माफ किया जा सकता है। उनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इंजीनियरों, टेक्निशियनों की मेहनत को नमन करता हूं। आशा जताते हुए कहा कि कल आप भारत में बुलेट ट्रेन बनाएंगे। आपके परिश्रम का परिणाम है कि रेल पटरियों को बिछाने और दोहरीकरण का काम दोगुनी गति से हो रहा हैं। प्रधानमंत्री ने डीेरेका में निर्मित विशेष इंजन का जिक्र कर कहा कि
ऐसे इंजन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला जो डीजल से चलता था अब बिजली से चलेगा। अब नए इंजन की ताकत भी डबल हो जाएगी। यह काम डीरेका में पहली बार हुआ दुनिया में भी ऐसा प्रयोग पहली बार हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि मेक इन इंडिया के प्रयोग से भारतीय इंजीनियरिंग ने अपना लोहा मनवाया है। इससे रेलवे सशक्त और सक्षम होगी। साथ ही ट्रेनों के गति बढाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने डीरेका के डिजाइन और निर्माण से जुड़े कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि रेल की सूरत और सीरत बदलने का काम उनकी सरकार में चार वर्षों में हुआ है। प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रयागराज और काशी के बीच भी दोहरीकरण का कार्य पूरा हुआ है। मंडुवाडीह, लोहता भदोही और भदोही जंघई का दोहरीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर भी लोग विकास का अनुभव कर रहे हैं। सड़कों की परियोजनाओं पर काम हो चुका है या आज शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी के पंचक्रोशी मार्ग भी अब सेवा के लिए तैयार है। सडक रेलवे के काम बनारस और आसपास हो रहे हैं इससे आवाजाही हो रही है। इससे किसान व्यापारी को भी लाभ हो रहा है। उन्होंने वाराणसी के विकास का जिक्र कर कहा कि बीएचयू भी महामना के सपनों के मुताबिक शिक्षा और स्वास्थ का केंद्र बनाने की ओर अग्रसर हैं।
बीएचयू के सौ वर्षों के इतिहास पर डाक टिकट जारी
विश्वविद्यालय के सौ वर्षों के इतिहास पर डाक टिकट जारी हुआ है। बीएचयू में केंद्रीय अन्वेषण केंद्र, सुपर कंप्यूटिंग सेंटर परम शिवाय की शुरुआत से मिशन को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए भी बाबा की भूमि शिक्षा देने वाली है। प्रधानमंत्री ने बताया कि दो बडे कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण हुआ हैं उसमें एक बीएचयू और दूसरा लहरातारा में है। बीएचयू में बना अस्पताल रिकार्ड दस महीनों में बना है। लहरातारा में जो केंद्र बना है वहां आधुनिक मशीन भी लगी है। पूर्वांचल में कैंसर के मरीजों को उपयुक्त इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना होता था। अब बनारस में कैंसर का इलाज हो सकेगा। इन अस्पतालों से बिहार, झारखंड और मप्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का आंकड़ों के साथ हवाला देकर कहा कि एक करोड़ बीस लाख परिवार योजना में शामिल हुए हैं जिसमें 38 हजार परिवार को इसका लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन से लेकर तमाम सुविधाएं बनारस की तस्वीर बदलने वाली है। काशी स्मार्ट बनेगी और परंपरा कायम भी रखेगी। काशी के गौरव से जुडे मान महल में वर्चुअल म्यूजियम में काशी की कला को बताएगी। उन्होंने देश के पशुधन को स्वस्थ बनाने के सरकार के प्रयासों को बता कर कहा कि बजट में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाने का फैसला लिया गया है। यहां बनारस में भी दो ट्रामा सेंटर बनने वाले हैं जिनका लाभ लोगों को मिलेगा। मछली पालन से जुडे लोगों के लिए अलग विभाग बनाया जाएगा। साठ हजार करोड़ का बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार दो पटरियों पर बढ़ रही है। जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर है दूसरा आम नागरिकों के लिए सुविधा है।
सभा में प्रधानमंत्री ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद काशी के जांबाज रमेश यादव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि काशी का प्रतिनिधि होने के नाते आप सभी की भावनाओं का भी प्रतिनिधि हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ से मैं आशीर्वाद मांगता हूं कि हमें शहीदों का ऋण चुकाने का संबल दें। प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महराज के जयन्ती का लोगों को शुभकामनाएं देकर कहा कि शिवाजी महाराज ने जो राह दिखाई इससे हमारे देश का मार्ग प्रशस्त हो सके। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरूआत हमेशा की तरह भोजपुरी बोल कर की। सभा में प्रधानमंत्री ने बीएचयू प्रौद्योगिकी संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने पर भारतीय डाक टिकट जारी कर एलबम का विमोचन भी किया। इस दौरान बदलती काशी पर आधारित लघु फिल्म भी देखी।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
परियोजना धनराशि
38.8 किमी मंडुवाडीह-कैंट व सारनाथ-कैंट दोहरीकरण 387.27 करोड़
330 किमी वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड का विद्युतीकरण 415.15 करोड़
मंडुवाडीह स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार 36.79 करोड़
महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान बीएचयू 650 करोड़
ट्रांस वरुणा में पेयजल परियोजना (डब्ल्यूटीपी) 268.38 करोड़
गोइठहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 217.57 करोड़
काशी सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर 173.53 करोड़
पराग डेयरी फूड प्रोजेक्ट का विस्तारीकरण 149.84 करोड़
होमी भाभा कैंसर अस्पताल लहरातारा 140 करोड़
शहर के अंदर पेयजल परियोजना 139.79 करोड़
बीएचयू केंद्रीय अन्वेषण केंद्र 73 करोड़
पांडेयपुर में ईएसआईसी अस्पताल 53.83 करोड
पंचक्रोशी मार्ग (हरहुआ से राजातालाब) 35 करोड़
अमृत योजना से पांच जोंस में हाउस कनेक्शन 29.70 करोड़
कबीराचौरा में 100 बेड का मैटरनिटी विंग 19.99 करोड़
भोजूबीर से रिंग रोड तक चौड़ीकरण 19.27 करोड़
403 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य 17.00 करोड़
शहर के कई इलाकों में हेरिटेज लाइट 15.55 करोड़
मानमहल घाट पर म्यूजियम 11.01 करोड़
पं. दीनदयाल उपाध्याया आश्रम पद्धति स्कूल सातोमहुआ 0.36 करोड़
पांडेयपुर राजकीय अस्पताल का उच्चीकरण 8.14 करोड़
सारनाथ में लाइट एंड शो 7.88 करोड़
आशापुर से म्यूजियम मार्ग के पटरी पर चौड़ीकरण 6.82 करोड़
आराजीलाइन परिक्षेत्र में पशु चिकित्सा पॉली क्लिनिक का निर्माण 5.64 करोड़
विजया सिनेमा से रविंद्रपुरी लंका मार्ग 4.34 करोड़
नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शिवपुर 3.89 करोड़
वरूणा पुल से लहुराबीर मार्ग के सतह सुधार कार्य 3.79 करोड़
स्मार्ट सिटी अंतर्गत तीन पार्कों का सुंदरीकरण 3.32 करोड़
आसरा आवास योजना-अकथा 2.51 करोड़
आसरा आवास योजना-सरायडंगरी (टिकरी) 2.45 करोड़
तीन घाटों (प्रभु घाट, निषादराज घाट और जैन घाट) का पुर्नस्थापना कार्य 1.34 करोड़
आश्रय गृह योजना-सिकरौल 1.18 करोड़
आसरा योजना-जोलहा-बजरडीहा (भेलूपुर) 1.07 करोड़
वाराणसी-प्रयागराज रेलवे लाइन का विद्युतीकरण 26.838 करोड़
काशी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल 17.353 करोड़
वाराणसी सिटी स्टेशन से मडुवाडीह स्टेशन तक दोहरीकरण 50.00 करोड़
वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 6,7,8,9 पर सुविधाएं 26 करोड़
लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर 2 मेगावाट सोलर प्लांट का निर्माण 9.20 करोड़
वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर रनिंग रूम कॉम्लेक्स 7.30 करोड़
वाराणसी जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 व 9 पर 2 एक्सलेटसर और लिफ्ट 1.60 करोड़
जिन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
शाहंशाहपुर में पशु शेल्टर होम/काजी हाउस का निर्माण 6.01 करोड़
वृहद गो संरक्षण केंद्र मधुमखिया पिण्डरा का निर्माण 1.20 करोड़
कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग पर दो लेन का पुल 6.27 करोड़
संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धन में पर्यटन विकास 46 करोड
सेवापुरी के बरकी गांव में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण 7.60 करोड़

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *