देश-विदेश में सात दिवसीय बुद्ध जयंती समारोह का होगा आयोजन

0

गया, 13 फरवरी (हि.स.)। महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में देश- विदेश में भगवान बुद्ध की 2563 वीं जयंती के मौके पर सात दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव पी सीवली थेरो ने बताया कि 13 मई से 19 मई तक इसका आयोजन बोधगया में होगा। इस मौके पर 17 से 19 मई तक सांस्कृतिक समारोह के अलावा लंगर व बुद्ध के पवित्र अस्थि कलश को सार्वजनिक किया जाएगा।
बीटीएमसी के सचिव नांजे दोरजे ने सात दिवसीय समारोह के आयोजन पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि बीटीएमसी इसमें यथासंभव मदद करेगा। समारोह की शुरुआत में 13 मई को स्वच्छ भारत अभियान के तहत बोधगया में सफाई अभियान चलाया जाएगा। 14 मई को गुरुआ के दुब्बा व भूरहा में गरीबों के बीच अनाज का वितरण होगा। सात दिनों तक कालचक्र मैदान स्थित रैन बसेरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। 17 मई को पवित्र जल महोत्सव भी होगा। यह बोधगया में पहली बार होगा। नागरिक विकास मंच के सुरेश सिंह ने इसकी सराहना की व कहा कि बुद्धिस्ट पर्यटन बढ़ाने को एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स प्रस्तावित रोड शो के दौरान 13 अप्रैल को इसका प्रचार-प्रसार विदेशों में करेगा। होटल एसोसिएशन ने इस मौके पर आने वाले पर्यटकों को पचास प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है। उपरोक्त निर्णय महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव पी सिवली थेरो की अध्यक्षता में मंगलवार की रात सम्पन्न बैठक में लिया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *