दूसरे देशों के करेंसी नोट, स्टॉम्प पेपर, स्टॉम्प टिकट छापेगा भारत

0

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिन्टिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(एसपीएमसीआईएल) को दूसरे देशों के करेंसी नोट, स्टॉम्प पेपर, सिक्के, रेवेन्यू स्टैम्प आदि भी बनाने के ऑर्डर लेना चाहिए। जिससे एसपीएमसीआईएल अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर सके और अपने मुनाफे में वृद्धि कर सके। यह जानकारी खुशी हुई कि एसपीएमसीआईएल कई अफ्रीकी और यूरोपीय देशों से इस बारे में बात कर रही है। यह बातें केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित एसपीएमसीआईएल के 13वें स्थापना दिवस के मौके पर कही।
गोयल ने कहा कि एसपीएमसीआईएल को दुनिया में अपनी क्षमताओं के बेहतर उपयोग के लिए कारोबार की तलाश करनी चाहिए। एसपीएमसीआईएल की कोशिश हो कि वो दुनिया के दूसरे देशों से अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र के बड़े ऑर्डर ले सके। एसपीएमसीआईएल दूसरे देशों के करेंसी नोट छापने के ऑर्डर लेने का प्रयास करना चाहिए। हम दूसरे देशों के लिए उनके डाक टिकट, सिक्के, रेवेन्यू पेपर बनाने का ऑर्डर ले सकते हैं। एसपीएमसीआईएल को अपने मुनाफे का लक्ष्य 6 हजार करोड़ रुपये रखना चाहिए। इसके लिए एसपीएमसीआईएल को नवीनतम तकनीकी को अपनाना होगा, जिससे दुनिया के दूसरे देशों से बड़े ऑर्डर मिल सके।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *