दूसरे चरण में उधमपुर संसदीय सीट पर वीरवार को होगा चुनाव, 1685779 मतदाता करेंगे फैंसला
कठुआ 17 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में उधमपुर-डोडा और श्रीनगर-बडगाम की संसदीय सीट पर वीरवार को मतदान होगा। दूसरे चरण के संसदीय चुनावों के दूरदराज क्षेत्रों में चुनाव अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में चुनाव अधिकारियों को केंद्रों पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीनगर और उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 29.81 लाख मतदाता करेंगे। दोनों संसदीय सीटों पर वीरवार 18 अप्रैल को मतदान होगा और मतदान का समय प्रात 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
वहीं दूसरे चरण के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उधमपुर-डोडा संसदीय सीट में कुल 1685779 मतदाता हैं, जिनमें 1665467 आम मतदाता और 20312 सेवा मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। मतदाताओं में 876319 पुरुष और 789105 महिला मतदाता हैं। सेवा मतदाताओं में, 20052 पुरुष और 260 महिला मतदाता हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र 6 जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है। इसमें जिला किश्तवाड़, डोडा, रामबन, रियासी, उधमपुर और कठुआ शामिल हैं। संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन आयोग ने 2710 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। उधमपुर-कठुआ-डोडा संसदीय क्षेत्र में मैदान में बहुजन समाज पार्टी से तिलक राज भगत, भारतीय जनता पार्टी के डा. जितेंद्र सिंह, आईएनसी के विक्रमादित्य सिंह, जेकेएनपीपी के हर्ष देव सिंह, डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के चैधरी लाल सिंह, नवरंग कांग्रेस पार्टी मोहम्मद आयूब, शिव सेना की मीनाक्षी शामिल हैं। इसके अलावा बंसीलाल, राकेश मुदगल, शब्बीर अहमद, गरीब सिंह और फिरदोस अहमद निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में मैदान में है। पिछले संसदीय चुनाव 2014 से संसदीय चुनाव 2019 में 216707 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।