दून निगम हाउस टैक्स वसूली में तय लक्ष्य से पीछे

0

देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। नगर निगम, देहरादून में हाउस टैक्स को लेकर लगातार कवायद जारी है। उपभोक्ताओं को छूट का भी प्रावधान किया गया है। फिर भी तय लक्ष्य से अभी निगम पीछे है।
उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नगर निगम की और से 20 फीसद छूट का भी प्रावधान किया गया था, लेकिन कहीं ना कहीं हाउस टैक्स को लेकर उपभोक्ता जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में निगम बीस करोड़ रुपये के घाटे में था। ऐसे में अब इस घाटे को पूरा करना नगर निगम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। इसके साथ ही नगर निगम इस वित्तीय वर्ष में भवन कर वसूली में भी पीछे चल रहा है।
महापौर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि हम लगातार जनता से अनुरोध कर रहे हैं कि सभी अपना टैक्स समय पर जमा करे। इसको लेकर कई स्थानों पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं। निगम की इस वित्तीय वर्ष में पचास करोड़ रुपये टैक्स वसूली टारगेट रखा गया है, लेकिन अभी तक निगम इस टारगेट को पूरा नहीं कर पाया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *