दुबई में विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

0

 (संयुक्त राष्ट्र अमीरात), 17 मई (हि.स.)। दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन मील दूर तकनीकी खराबी के चलते एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में ब्रिटेन के तीन और साउथ-अफ्रीका का एक नागरिक शामिल है।
जनरल एविएशन अथॉरिटी ने बताया है कि हादसा गुरुवार की शाम का है। विमान हवाई अड्डे पर टोरिस्ट्रियल नैविगैशन सिस्टम की जांच करने के मिशन पर था। यह फोर सीटर प्लेन डायमंड 43 है, जो हनीवेल समूह द्वारा खरीदा हुआ है और यूके में पंजीकृत है, लेकिन हनीवेल ने इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने यह विमान खरीदा था।
बयान में कहा गया है कि हम दुबई में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से आहत हैं। पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं पर यह विमान हनीवेल ने नहीं खरीदा है। एक थर्ड पार्टी ने खरीदा था, जोकि हनीवेल जुड़ी है। फिलहाल, जीसीएए टीम घटना की जांच कर रही है। इस हादसे के चलते कुछ विमानों को डायवर्ट किया गया है और कुछेक को कुछ समय के लिए डिले किया गया था। अब स्थिति समान्य है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *