दिव्यांगों को प्रमाण पत्र देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य : डीडीसी

0

रामगढ़, 10 मार्च (हि.स.)। जिले में दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए काफी भटकना पड़ रहा है। सभी लोगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। यह बातें जिला समाज कल्याण की बैठक में डीडीसी नागेंद्र सिन्हा ने कही। इस दौरान दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराए जाने वाले दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआइडी कार्ड के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
डीडीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के माध्यम से कार्यों में तेजी लाने एवं सिविल सर्जन के साथ समन्वय स्थापित कर जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जा रहे कैंपों में दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
दिव्यांगों को निर्गत किए जाने वाले यूडीआइडी कार्ड के संबंध में हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन को प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्राप्त आवेदनों को सिविल सर्जन कार्यालय से सत्यापित करा कर यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने हेतु राज्य स्तर पर भेजने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की से योजनाओं की जानकारी ली तथा ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को मातृत्व वंदना योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान डीडीसी ने उपस्थित सभी सीडीपीओ एवं एलएस से पोषाहार वितरण की जानकारी ली। सभी को ससमय शत प्रतिशत पोषाहार वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने उनके पास लंबित दिव्यांग पेंशन के आवेदनों की भी जानकारी ली तथा उन्हें जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *