दिल्ली में 8 व 9 सितंबर को हो सकती है भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

0

नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सभागार में 8 व 9 सितंबर को होने की संभावना है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की नई तारीख 8 व 9 सितंबर तय की गई है। बैठक एनडीएमसी के सभागार में होगी।
यह बैठक पहले 18 व 19 अगस्त को होनी थी, लेकिन 16 अगस्त को भाजपा के शीर्ष नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। वाजपेयी के सम्मान में सात दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया था जो बुधवार समाप्त हुआ। सूत्रों के अनुसार, पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन) मौजूद रहेंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और अपराह्न दो बजे तक चलेगी।
इसके बाद राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक अपराह्न चार बजे से शुरू होगी जिसका समापन अगले दिन शाम पांच बजे किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रमुख एजेंडे पर विचार-विमर्श के साथ ही राजनीतिक व आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *