दिल्ली पुलिस के 56 इंस्पेक्टर्स का तबादला

0

नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स)। दिल्ली पुलिस में एक साथ करीब 56 इंस्पेक्टर्स को इधर-उधर किया गया है। राजेंद्र नगर एसएचओ मनोज कुमार को पुलिस मुख्यालय, सागरपुर एसएचओ सूबे सिंह को सातवीं बटालियन, गोविंदपुरी एसएचओ गुरदेव सिंह को शाहदरा जिला और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन एसएचओ अजय सोलंकी को डीई सेल में भेजा गया है।

दिल्ली कैंट एसएचओ डोमिक पूर्ति को अपराध शाखा , छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र को आठवीं बटालियन, भारत नगर एसएचओ मोहर सिंह मीणा को चौथी बटालियन, अलीपुर एसएचओ यशवंत सिंह को सातवीं बटालियन, गोकलपुरी एसएचओ विजय सिंह को चौथी बटालियन, बदरपुर एसएचओ कामिनी गुप्ता को पांचवी बटालियन और बिंदापुर एसएचओ सतीश कुमार को छठी बटालियन भेजा गया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार नंद नगरी एसएचओ अनुपम भूषण को सिक्योरिटी, संसद मार्ग एसएचओ अजय करण शर्मा को दिल्ली पुलिस अकादमी, तिलक मार्ग एसएचओ जतिंदर कुमार को शाहदरा जिला, सीलमपुर एसएचओ मनोज कुमार को सिक्योरिटी, संगम विहार एसएचओ विजय पाल को सिक्योरिटी और पश्चिम विहार वेस्ट एसएचओ तेजपाल सिंह को सिक्योरिटी में भेजा गया है।
इसके अलावा मंगोलपुरी एसएचओ मुकेश कुमार को सिक्योरिटी, लक्ष्मी नगर एसएचओ धनंजय प्रताप सिंह को सिक्योरिटी, सब्जी मंडी एसएचओ राजेंद्र सिंह को सिक्योरिटी, सोनिया विहार एसएचओ सत्यवान को सिक्योरिटी, बाबा हरिदास नगर जगतार सिंह को विजिलेंस, प्रेम नगर एसएचओ आदित्य रंजन को नई दिल्ली, गुलाबी बाग एसएचओ अजीत सिंह को सिक्योरिटी, इंस्पेक्टर संजय कुमार को दक्षिण पश्चिम जिला और नॉर्थ एवेन्यू एसएचओ सहदेव सिंह को दक्षिण जिला भेजा गया है।
जीटीबी एनक्लेव एसएचओ अरुण कुमार को नई दिल्ली जिला, सातवीं बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार को राजेंद्र नगर एसएचओ, सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर केबी झा को एसएचओ सागरपुर, उत्तर पूर्वी जिला में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश यादव को एसएचओ गोविंदपुरी और द्वारका जिला में तैनात इंस्पेक्टर सत्यवीर को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन एसएचओ बनाया गया है।

नांगलोई के इंस्पेक्टर विपिन कुमार को एसएचओ दिल्ली कैंट, स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर पंकज कुमार को एसएचओ छावला, बदरपुर के एटीओ प्रेम कुमार को एसएचओ भारत नगर, उत्तर पूर्वी जिला में तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र तोमर को एसएचओ अलीपुर और दक्षिणी जिला में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश आर्य को एसएचओ गोकलपुरी बनाया गया है।

सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर राजेश्वर अग्रवाल को एसएचओ बदरपुर, आउटर जिला में तैनात इंस्पेक्टर धनंजय गुप्ता को एसएचओ बिंदापुर, शाहदरा जिला में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार को एसएचओ नंद नगरी और पंजाबी बाग के इंस्पेक्टर अतर सिंह को संसद मार्ग एसएचओ बनाया गया है।
एंटी करप्शन ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर बृजेश मिश्रा एसएचओ तिलक मार्ग, सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार एसएचओ संगम विहार, स्पेशल ब्रांच में तैनात राजकुमार एसएचओ पश्चिम विहार वेस्ट, अपराध शाखा में तैनात मनोज वर्मा एसएचओ मंगोलपुरी, एमएस पार्क के एटीओ रमेश प्रसाद एसएचओ लक्ष्मी नगर, ट्रैफिक में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार एसएचओ सब्जी मंडी, मयूर विहार एटीओ मालती बन्ना एसएचओ सोनिया विहार, सदर बाजार में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार एसएचओ बाबा हरिदास नगर, कल्याणपुरी में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन एसएचओ प्रेम नगर, उत्तर पश्चिम जिला में तैनात समर सिंह एसएचओ गुलाबी बाग, उत्तरी जिला में तैनात अर्जुन सिंह एसएचओ साउथ रोहिणी और सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार एसएचओ नॉर्थ एवेन्यू होंगे।
किशनगढ़ के एटीओ लव आत्रे एसएचओ जीटीबी एनक्लेव, इंस्पेक्टर विपिन यादव एसएचओ बुध विहार, दरियागंज के एटीओ प्रदीप कुमार एसएचओ कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन और रोहिणी जिला में तैनात इंस्पेक्टर सुधीर एसएचओ कालिंदी कुंज होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *