दिल्ली के वकीलों के कार्य बहिष्कार से अदालतों के कामकाज पर असर
नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के वकील आज दिल्ली की अदालतों का बहिष्कार कर रहे हैं। इससे दिल्ली की अदालतों के कामकाज पर असर पड़ेगा। दिल्ली की सभी अदालतों के वकील आज दोपहर पटियाला हाउस कोर्ट जुटेंगे और दोपहर साढ़े बारह बजे पटियाला हाउस कोर्ट से शुरु होकर जंतर-मंतर पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शन का आह्वान बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया है। दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन केसी मित्तल के मुताबिक ये प्रदर्शन वकीलों के लिए कल्याण योजनाएं चलाने के लिए किया जाएगा। केंद्र सरकार ने देशभर के वकीलों के लिए कुछ नहीं किया है। वकीलों की मुख्य मांगों में उनमें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, बीमा, हाउसिंग स्कीम, नए वकीलों को वित्तीय सहायता, पेंशन देने की मांग शामिल है। उनकी मांगों में केंद्र की प्रस्तावित लीगल सर्विस अथॉरिटी एक्ट में संशोधन नहीं करना भी शामिल है। दिल्ली बार काउंसिल के मुताबिक इस प्रदर्शन में हजारों की तादाद में वकील शामिल होंगे।