थाईलैंड की राजकुमारी के चुनाव लड़ने पर भाई ने जताया विरोध

0

 बैंकॉक, 09 फरवरी (हि.स.)। थाईलैंड की राजकुमारी उलबोलरत्ना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है। राजकुमारी के इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके भाई राजा महा वजीरा लॉनेगकॉर्न ने इस बात पर विरोध जताया है।
राजकुमारी के भाई राजा महा वजीरा लॉनेगकॉर्न का कहना है कि उलबोलरत्ना ज्यादा दिनों तक राजनीति में टिक नहीं पाएंगी। इलेक्शन कमिशन राजकुमारी को डिस-क्वालिफाई भी कर सकता है।
लॉनेगकॉर्न ने शुक्रवार को जारी एक संदेश में कहा है कि उनकी बड़ी बहन का नामांकन अनुचित है और यह उनके राजघराने की परंपरा से इतर है। शनिवार को अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट में राजकुमारी ने अपने भाई का सीधा उल्लेख नहीं किया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है।
चुनाव आयोग को संपर्क किए जाने पर उन्होंने इससे संबंधित बयान देने से साफ मना कर दिया है| हालांकि एक कार्यकर्ता ने बताया कि सोमवार को इससे संबंधित बैठक की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राजकुमारी एक पॉप गायिका हैं और करीब 26 वर्षों तक अमेरिका के कैलिफोर्निया में रही हैं। उन्होंने एक अमेरिकी नागरिक से शादी की थी और शाही पदवी छोड़ दी थी। साल 1998 में उनका अपने पति से तलाक हो गया था। इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि उलबोलरत्ना को शाही मानहानि कानून का कवर मिलेगा या नहीं।
राजकुमारी के चुनाव लड़ने से प्रधानमंत्री प्रयुत की राजनीतिक आकांक्षा पर पानी फिर सकता है। प्रयुत राजनीतिक सुधार के तहत चुनी हुई सरकार की शक्तियों को सीमित करने में लगे हुए थे। इनके काल में सेना राजशाही के संरक्षक के रूप में अपनी छवि बना रही थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *