तैयारियां पूर्ण, विधानसभावार नामांकन की यह है व्यवस्था
गोरखपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के छठें चरण में तीन मार्च को गोरखपुर में चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चार फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 11 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना नामांकन करेंगे।
शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर योगी आदित्यनाथ पहले ही दिन यानी चार फरवरी को नामांकन करेंगे। शहर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष (कक्ष संख्या 24) में किया जाएगा। बुधवार को ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) ने नामांकन के अभ्यास का कार्य पूरा कर लिया था। नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी तक जारी रहेगी।
यहां है नामांकन की व्यवस्था
– कैंपियरगंज- न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू राजस्व, कक्ष संख्या 22
– पिपराईच – न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रशासन, कक्ष संख्या दो
– गोरखपुर शहर- न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, कक्ष संख्या 24
– गोरखपुर ग्रामीण- न्यायालय उप संचालक चकबंदी, कक्ष संख्या 23
– सहजनवां- न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कक्ष संख्या 15
– खजनी- न्यायालय जिलाधिकारी, कक्ष संख्या एक
– चौरीचौरा- न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायिक, कक्ष संख्या तीन
– बांसगांव- न्यायालय चकबंदी अधिकारी रुस्तमपुर, कक्ष संख्या चार
– चिल्लूपार- न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, कक्ष संख्या 27