नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल को अलविदा कहने का सिलसिला जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के विधायक मनीरुल इस्लाम ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके साथ तृणमूल के वीरभूमि के युवा शाखा के अध्यक्ष जगाधर हज़रा, महासचिव मोहम्मद आसिफ इक़बाल एवं युवा नेता निमई दास ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
मनीरुल वीरभूमि जिला की लवपुर सीट से विधायक हैं। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल नेताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता की पर्ची थमाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय भी मौजूद रहे।
मुकुल रॉय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बीरभूम और बोलपुर लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की धाधली के कारण भाजपा हार गई थी लेकिन वहां की जनता भाजपा के साथ है। इससे यह साबित हो जाता है कि राज्य के अल्पसंख्यक भी भाजपा के साथ हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के अंदर आतंक की राजनीति चल रही है।
तृणमूल कांग्रेस के अंदर भी काफी असंतोष और अंतर्कलह है। ममता दीदी के अहंकार के कारण लोगों को काम करने में दम घुट रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता का विश्वास नरेन्द्र मोदी पर बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को भी तृणमूल कांग्रेस के बीजपुर के विधायक शुभ्रांशु रॉय और विष्णुपुर के विधायक तुषारकाति भट्टाचार्य और माकपा के हेमताबाद के विधायक देवेंद्रनाथ रॉय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के लगभग 60 पार्षद भी भाजपा में शामिल हो गए थे।