तीन महीने के अंदर मदरसा बोर्ड का गठन : हफीजुल हसन
रांची, 09 मार्च (हि.स.)। राज्य में तीन महीने के अंदर मदरसा बोर्ड का गठन कर लिया जाएगा। इसको लेकर खुद गंभीर हूं। मंत्री बनने के बाद से इसके लिए प्रयासरत हूं। मदरसा शिक्षा विभाग से संचालित होता है। ऐसे में बीते तीन मार्च को ही मैंने पत्राचार किया है। यह बातें सदन के अंदर मंत्री हफीजुल हसन ने कही।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का गठन भी प्रक्रियाधीन है। इसपर भी जल्द फैसला किया जाएगा। साथ ही उर्दू एकेडमी पर भी विचार किया जा रहा है। गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने पूछा था कि 21 वर्ष बाद भी राज्य में उर्दू एकेडमी नहीं है। वक्फ बोर्ड प्रक्रियाधीन है और मदरसा बोर्ड का भी गठन नहीं हो पाया है। यह कब तक होगा और अबतक क्यों नहीं हो पाया है।