तिहाड़ जेल में दो कैदी और छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दो कैदी और छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सभी को कोविड-19 के सामान्य लक्षण हैं और किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि तिहाड़ जेल के दो कैदियों के साथ छह जेल कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को ही कैदियों के परिजनों से मुलाकात को भी बंद कर दिया था। संक्रमण के यह सभी मामले तिहाड़ जेल से सामने आए हैं। रोहिणी और मंडोली जेल से अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, जेल में कोरोना संक्रमण से कैदियों को बचाने के लिए तमाम बंदोबस्त किए जा रहे हैं। यहां पर आने वाले नए कैदियों की जांच की जा रही है और उन्हें आइसोलेट भी किया जा रहा है। तिहाड़ जेल में आखिरी कोरोना संक्रमण का मामला बीते जुलाई महीने में आया था। इसके बाद से जेल में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया था, करीब पांच महीने के बाद यह मामले सामने आए हैं।