तारिक अनवर ने एनसीपी छोड़ी, लोकसभा सीट से दिया इस्तीफा
कटिहार, 28 सितम्बर (हि.स.)। राफेल डील पर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचाव में गुरुवार को दिए बयान से एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सह कटिहार सांसद तारिक अनवर ने अपने को पूरी तरह अलग कर लिया है। शुक्रवार को कटिहार में प्रेसवार्ता कर तारिक अनवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की।
अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह राफेल डील सौदे में संलिप्त हैं और वे अभी तक खुद को पाक साफ साबित करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति द्वारा इस सम्बन्ध में दिए गए बयान से राफेल डील में घोटाले की संपुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का बयान नरेंद्र मोदी के बचाव में है, जिससे मैं पूरी तरह असहमत हूं और पार्टी तथा लोकसभा सीट से इस्तीफा दे रहा हूं। तारिक अनवर ने कहा कि शरद पवार का मैं व्यक्तिगत रूप से सम्मान करता हूं लेकिन इस मुद्दे पर उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण समझता हूं।