ड्रग माफिया गजमैन जाकिन एल चापो दोषी करार

0

न्यूयॉर्क, 13 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी फेडरल अदालत ने मंगलवार को मेक्सिको के कुख्यात ड्रग माफिया गजमैन जाकिन एल चापो को सभी दस मामलों में दोषी करार दिया है।
बरूकलिन स्थित फेडरल अदालत ने 11 सप्ताह तक चले इस मुकदमे में सर्वसम्मत निर्णय सुनाया। अदालत ने अभी इस कुख्यात अपराधी की सजा के आदेश जारी नहीं किए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा भुगतनी पड़ेगी। अदालत के फैसले के समय गजमैन काला सूट और टाई पहने हुआ था। अदालत में उस समय गजमैन की पत्नी 29 वर्षीय पूर्व सुंदरी एम्मा कोरोनल मौजूद थी लेकिन गजमैन के चहरे पर कोई चिंता के भाव नहीं थे।
जज ब्रयान कोगन ने आदेश सुनाते हुए कहा कि गजमैन पर सैकड़ों टन हेरोइन और मादक दवाओं की तस्करी करने के अलावा अपहरण, ज्यादतियां करने और बेगुनाह लोगों को मारने के आरोप हैं।
61 वर्षीय गजमैन जाकिन एल चापो को जनवरी, 2016 में गिरफ्तार किया गया था, जब वह जेल में से एक सुरंग बनाकर हिरासत से भाग गया था। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *