डीआईआई ने 240 करोड़ का निवेश किया, एफआईआई ने 157 करोड़ का मुनाफा काटा

0

मुंबई, 05 जनवरी (हि.स.)। नए साल के पहले सप्ताह के दौरान बाजार में मिला-जुला रुख रहा। पिछले दो दिनों से बाजार में भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ओर से कारोबारी ट्रेंड में हड़बड़ी नहीं दिखाई जा रही है। डीआईआई और एफआईआई ने सतर्क रुख अपनाते हुए बाजार पर अपनी पैनी नजर गड़ा रखी है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार ने रिकवरी करते हुए 181 अंक की तेजी हासिल की, जिससे बीएसई में मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 142.61 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को मार्केट कैप 142.14 लाख करोड़ रुपये रहा था। डीआईआई ने शेयर बाजार में 240.6 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया, तो एफआईआई ने 157.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा काटा।
गौरतलब है कि नए साल के शुरुआत से ही विदेशी संस्थागत निवेशक मुनाफा वसूली पर जोर दे रहे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से सतर्क रुख अपनाते हए निवेश किया जा रहा है। एफआईआई ने शुक्रवार को कुल 3,130.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, तो 3,288.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का सौदा भी किया और 157.72 करोड़ रुपये का मुनाफा भी काटा। हालांकि डीआईआई ने गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी निवेश पर जोर दिया। डीआईआई ने शुक्रवार को 2,843.61 करोड रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 2,603.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर बाजार में 240.6 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।
शुक्रवार को करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 22,632.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,251.29 करोड रुपये का टर्नओवर रहा है। इसके अलावा 2,950 कंपनियों के 11,08,846 सौदे के जरिए कुल 16.27 करोड़ शेयरों का कारोबार किया गया। इस दौरान 1288 स्क्रिप्स में बढ़त रही, जबकि 1319 स्क्रिप्स में कमी आई। हालांकि 158 स्क्रिप्स में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
शुक्रवार को बाजार में आई रिकवरी के बाद एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 22 कंपनियों के शेयर्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि 9 कंपनियों के शेयरों में घाटा उठाना पड़ा। सब्सटेनेबिलिटी इंडाइसेज में बीएसई 100 ईएसजी 0.37 प्रतिशत, बीएसई कार्बोनेक्स 0.51 प्रतिशत और बीएसई ग्रीनेक्स 0.58 प्रतिशत तक बढत लेकर कारोबार की समाप्ति की। थिमेटिक्स इंडाइसेज में बीएसई इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 0.88 प्रतिशत, बीएसई इंडिया मैन्युफेक्चरिंग 0.43 प्रतिशत, बीएसई सीपीएसई 1.12 प्रतिशत और बीएसई पीएसयू 1.44 प्रतिशत तक बढ़े हैं। स्ट्रेटेजी इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई आईपीओ 0.12 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स में 0.02 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। कारोबार के दौरान बी ग्रुप की 14 कंपनियों पर अपर सर्किट तथा 15 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। बी ग्रुप की कुल 314 कंपनियों में से 154 कंपनियों पर अपर सर्किट तथा 160 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *