डाॅ. सीपी ठाकुर ने नवादा के विकास के लिए मंत्रियों से किया अनुरोध

0

नवादा से बिहारशरीफ तक नई रेल लाइन बनाने के संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल को और बख्तियारपुर से नवादा-रजौली होकर गुजरने वाली बरही-कोडरमा तक एनएच-31 रोड को फोरलेन करने के लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।



पटना,16 जून (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डाॅ. सीपी ठाकुर ने बिहार के नवादा जिले से जुड़ी स्थानीय समस्याओं के समाधन के लिए संबंधित मंत्री व पदाधिकारी को पत्र व फोन के माध्यम से अवगत कराया है।
डाॅ. ठाकुर ने नवादा में केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल एवं जिलाधिकरी नवादा कौशल कुमार को पत्र लिखा। साथ ही डाॅ. ठाकुर ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल से फोन पर बात भी की। नवादा से बिहारशरीफ तक नई रेल लाइन बनाने के संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल को और बख्तियारपुर से नवादा-रजौली होकर गुजरने वाली बरही-कोडरमा तक एनएच-31 रोड को फोरलेन करने के लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।
डाॅ. ठाकुर ने नवादा के वारसलीगंज में बन्द पड़ी चीनी मिल  पुनः चालू कराने के लिए केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी एवं बिहार सरकार के गन्ना मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को पत्र लिखा है। नवादा में चल रहे सदर अस्पताल को लेकर निर्धरित बेड एवं चिकित्सक की कमी से संबंधित पत्र डाॅ. ठाकुर ने बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय को लिखा है।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. ठाकुर  11 जून को नवादा में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे जहां स्थानीय लोगों ने नवादा जिले से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से डाॅ. ठाकुर को अवगत कराया था। इस पर डाॅ. ठाकुर ने आश्वासन दिया था कि जल्द इन समस्याओं के समाधन के लिए संबंधित मंत्री व पदाधिकारी से बात करूंगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *