डा.सीपी ठाकुर साउथ बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर बने

0

पटना,01 मार्च (हि.स.). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और देश के जानेमाने चिकित्सक डाक्टर सीपी ठाकुर को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय,गया का कुलाधिपति नियुक्त किया है. डा. ठाकुर भाजपा के राज्यसभा सदस्य हैं. राष्ट्रपति ने यह नियुक्ति केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की सिफारिश पर पांच वर्षों के लिए की है. विश्वविद्यालय ने आज ही चांसलर की नियुक्ति सम्बन्धी अधिसूचना भी जारी कर दी है.डा. ठाकुर ने1957 में पीएमसीएच में एमबीबीएस की पढाई पूरी करने के बाद वहीं लम्बे समय तक अध्यापन का कार्य किया है. उन्हें 1982 में पद्मश्री का सम्मान मिला था.1984 में उन्होंने पीएमसीएच के प्रोफेसर की नौकरी छोड़ राजनीति में प्रवेश किया था.वे तीन बार लोकसभा सदस्य रहे और अभी दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य हैं. 85 वर्षीय डा. ठाकुर को 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कालाजार के नियंत्रण में विशिष्ट योगदान के लिए दुनिया के तीन चिकित्सकों में एशिया से अकेले इन्हें पुरस्कार दिया था. दो अन्य चिकित्सकों में एक यूरोप और एक अफ्रीका के थे. वे 75 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं. इस नियुक्ति की पहले पहल सूचना उन्हें हिन्दुस्थान समाचार से मिली।इस पर उन्होंने प्रसन्नता जताई .

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *