डकवर्थ लुईस नियम के तहत तेघड़ा क्रिकेट क्लब की टीम बनी विजेता

0

बेगूसराय, 29 दिसंबर (हि.स.)। सिनियर डिवीजन बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग रूबन कप के दसवें दिन का मुकाबला बुधवार को गांधी स्टेडियम में तेघड़ा क्रिकेट क्लब बनाम चेरिया बरियारपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेघड़ा क्रिकेट क्लब की टीम ने बारिश के कारण निर्धारित 23 ओवर में पांच विकेट खोकर 147 रन बनाया। जिसमें अनुराग गौतम ने नाबाद 40 रन बनाए, वहीं समीर ने 26 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चेरिया बरियारपुर की टीम ने दस ओवर में पांच विकेट खोकर 31 रन बनाकर खेल रही थी। इसी बीच वर्षा शुरू होने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत तेघड़ा क्रिकेट क्लब की टीम को 116 रन से विजय घोषित किया गया।

शानदार गेंदबाजी करने के लिए तेघड़ा टीम के अमृतांशु को मैन आफ द मैच चुना गया। क्रिकेट लीग रूबन कप का दूसरा मुकाबला फर्टिलाइजर मैदान में मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब बनाम श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 20 वें ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीकृष्ण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन आदित्य सोनी ने 31 और सागर ने 21 का योगदान दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने मंटू के शानदार अर्धशतक की बदौलत मैच को 18वें ओवर में ही जीत लिया। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन आफ द मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला आरकेसी बरौनी में खेला गया। जहां छौड़ाही क्रिकेट क्लब की टीम ने प्ले क्रिकेट क्लब हरदिया को 23 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी छौड़ाही क्रिकेट क्लब की टीम 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी प्ले क्रिकेट क्लब हरदिया की टीम मात्र 73 रन पर ऑल आउट हो गई। यहां बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि अब गांधी स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का मुकाबला तीन जनवरी से होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *