टॉमी हास ने पेशेवर टेनिस से लिया सन्यास
इंडियन वेल्स, 16 मार्च (हि.स.)। जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी टॉमी हास ने शुक्रवार को अपने पेशेवर करियर से संन्यास ले लिया। इंडियन वेल्स टूर्नामेंट निदेशक हास ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और दक्षिण कोरिया के चुंग ह्योन के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबले के बाद संन्यास की घोषणा की। हास ने कहा, “मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने दो दशकों से ज्यादा पेशेवर टेनिस खेला। इस खेल ने मुझे अच्छे दोस्त,दुनिया की यात्रा करने की क्षमता और अविश्वसनीय यादें दीं। इसके अलावा टेनिस ने मुझे चुनौतियों से लड़ने की ताकत दी।” हास ने मई 2002 में विश्व रैंकिंूसरा स्थान हासिल किया था। अपने कैरियर के दौरान वह तीन बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे और एक बार विंबलडन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। उन्होंने अपने करियर में 569 मैच जीते हैं। उन्होंने जून 2016 में इंडियन वेल्स का टूर्नामेंट निदेशक बनाया गया था। इसके अलावा हास ने वर्ष 2000 में आयोजित ओलम्पिक खेलों में रजत पदक भी जीता था।