टॉप 10 कंपनियों की बाजार हैसियत में 38 हजार करोड़ की कमी
मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले कारोबारी सप्ताह तक 38,152.86 करोड़ रुपये घट गया है। पिछले सप्ताह जिन कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में कमी आई है, उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इसके अलावा भी कई दिग्गज कंपनियों की बाजार हैसियत में भी भारी गिरावट आई है। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, कोल इंडिय़ा, मारूति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।
हालांकि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,955.65 करोड़ रुपये घटकर 6,96,639.64 करोड़ रुपये पर आ गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,626.12 करोड़ रुपये कम होकर 3,85,361.63 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 8,198.96 करोड़ रुपये घटकर 7,03,178.13 करोड़ रुपये पर रह गया है। इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 1,501.96 करोड़ रुपये कम होकर 3,38,933.58 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,469.63 करोड़ रुपये घटकर 3,43,832.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,400.54 करोड़ रुपये कम होकर 5,75,922.41 करोड़ रुपये पर आ गया है।
दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,906.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,35,444.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 2,722 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,506.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,376.12 करोड़ रुपये बढ़कर 2,88,658.41 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 391 करोड़ रुपये बढ़कर 2,37,787.86 करोड़ रुपये रहा है।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष स्थान पर काबिज है। टीसीएस का मार्केट कैप 7,03,178.13 करोड़ रुपए रहा है। हालांकि 4 दिसंबर के कारोबार के दौरान मार्केट कैप में 1.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरे स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (6,96,639.64 करोड़) है, जबकि इसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक (5,75,922.41 करोड़), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3,85,361.63 करोड़), आईटीसी (3,43,832.17 करोड़), एचडीएफसी (3,38,933.58 करोड़), इन्फोसिस (2,88,658.41 करोड़) , भारतीय स्टेट बैंक (2,65,506.48 करोड़), कोटक महिंद्रा बैंक (2,37,813.52 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (2,35,444.07 करोड़ रुपये) का स्थान रहा है। मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 2,18,627.38 करोड़ रुपये रहा है।