टेनेसी में अमेरिका का सबसे लंबा झूला पैदल पारपथ होगा आकर्षण का केंद्र
लॉस एंजेल्स, 01 मई (हि.स.)। टेनेसी राज्य के गैटलिंबर्ग की बीहड़ पहाड़ियों के बीच घाटी में 680 फ़ुट लंबा एक विशाल पैदल पारपथ बनकर तैयार है। इसका विधिवत उद्घाटन 17 मई को किया जाएगा। इस पैदल पारपथ की एक ख़ूबी यह है कि इसके बीचोंबीच शीशे के पैनल लगाए गाए हैं, ताकि यात्री 140 फ़ुट नीचे की घाटी के मनोहारी छटा का आनंद ले सके। यह पारपथ स्काई लिफ़्ट पार्क का एक हिस्सा होगा। पर्यटक बिजली से चलने वाले इस झूले में बैठकर दूसरे क्षोर पर 500 फ़ुट ऊंची पहाड़ी पर बने रेस्तरां और मनोहारी पर्यटन स्थल का भी आनंद ले सकेंगे।
पैदल पारपथ के लिए युवा पर्यटक को 15 डालर और बच्चे को 12 डालर प्रति सवारी देना होगा। स्काई ब्रिज निवेशकर्ता ने दावा किया है कि लक्ष्मण झूले की तरह यह उत्तरी अमेरिका में सब से लंबा पैदल पारपथ है। इस तरह का एक झूलेनुमा पैदल पारपथ कनाडा की केलोवना पहाड़ियों में बना है, जो 800 फ़ुट लंबा है। दुनिया में सबसे लंबा झूले वाला पैदल पारपथ 1621 फ़ुट लंबा, तल से ऊंचाई 279 फ़ुट चार्ल्स कुओनें स्विट्जरलैंड में है।