टीवी सीरियल ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर बैंक को लूटने की रची साजिश, रंगे हाथों गिरफ्तार

0

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। जुआ और सट्टे की लत में युवक के ऊपर इतना कर्ज हो गया कि उसने बैंक लूटने की साजिश रच डाली। इसके लिए आरोपित ने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखा और खिलौना पिस्टल लेकर बैंक में पहुंच गया, लेकिन बैंक मैनेजर ने हिम्मत का परिचय देते हुए आरोपित को दबोच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशांत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को दबोच लिया।
रोहिणी जिले के डीसीपी एसडी मिश्रा के अनुसार आरोपित की पहचान हैदरपुर निवासी रिंकू जिंदल (36) के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पुलिस ने एक खिलौना पिस्टल और एक बैग बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी के अनुसार रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक है। शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे फिल्मी स्टाइल में एक बदमाश बैंक के भीतर घुसा और पिस्टल के बल पर सभी को बंधंक बना लिया। आरोपित ने चेहरे पर हेल्मेट लगा रखा था। उसके बाद वह बैंक के बेसमेंट में गया और बैंक कर्मचारियों से करीब 35 लाख रुपये निकलवा कर बैग में डलवाया। उसके बाद बैग लेकर बदमाश भागने लगा।
बदमाश के भागते ही बैंक के मैनेजर विपिन ने आरोपित को पीछे से दबोच लिया। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
लोगों को धमकी देकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार बैंक में करीब 12 लोग मौजूद थे। सभी लोग अपना काम कर रहे थे। इसी बीच आरोपित बैंक में घुसा और बैंक वालों को बताया कि उसके काफी सारे साथी बैंक के बाहर खड़े हुए हैं। शोर किया तो गोली मार दी जायेगी। सभी बैंक कर्मी डर गये।
फोन के कारण फंसा आरोपित
बैंक मैनेजर विपिन के अनुसार बैंक के बेसमेंट में मोबाइल के टावर नहीं आते हैं। आरोपित लगातार फोन पर बात कर रहा था, जिससे बैंक मैनेजर को शक हुआा कि बैंक के भीतर नेटवर्क तो आते ही नहीं हैं। उसके बाद यह कैसे बात कर रहा है। बैंक मैनेजर ने हिम्मत कर आरोपित को दबोच लिया और उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से खिलौना पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वह सट्टा खेलता था, जिससे उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज को उतारने के लिए उसने क्राइम पेट्रोल कार्यक्रम टीवी पर देखा, जिससे उसने उक्त साजिश रची।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *