टीडीपी ने एनडीए से नाता तोड़ा, अब अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

0

आंध्र प्रदेश/अमरावती, 16 मार्च। आखिरकार एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) शुक्रवार को एनडीए से अलग हो गई। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा ना मिलने से नाराज़ होकर शुक्रवार को यह बड़ा फैसला किया। एनडीए से अलग होने का फैसला शुक्रवार दोपहर बाद पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाना था लेकिन आज लोक सभा में टीडीपी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का निर्णय लेने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने वीडियो के जरिये पोलित ब्यूरो के सदस्यों से बातचीत की और उसके बाद इतना बड़ा निर्णय किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपने निर्णय से अवगत कराएंगे। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वे अपने इस फैसले और इसके लिए उत्पन्न हालात के बारे में विस्तार से एनडीए के सहयोगियों को भी चिट्ठी लिखकर कर अवगत करायेंगे। चंद्रबाबू ने कहा कि कांग्रेस ने साजिश के तहत आंध्र प्रदेश राज्य को विभाजन के समय धोखा दिया और अब भारतीय जनता पार्टी भी उसी मार्ग पर चल रही है। चंद्रबाबू ने आरोप लगाया कि अमित शाह के इशारे पर वाईएसआरसीपी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और योजनाबद्ध तरीके से आंध्र प्रदेश के खिलाफ साजिश रची जा रही है। वाईएसआरसीपी के प्रवक्ता राजमोहन रेड्डी ने तेलुगु देसम पार्टी पर अारोप लगाया है कि चंद्रबाबू पहले उनके अविश्वास प्रस्ताव को मदद देने को तैयार थे लेकिन अब उन्होंने यू टर्न ले लिया है। उनका कहना है कि दूसरे अविश्वास प्रस्ताव की क्या ज़रूरत थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *