ज्यादा से ज्यादा दौरे कर जनता से संवाद करना मेरी कार्यशैली – कलेक्टर मीणा
उदयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। लोकतंत्र में सबसे अहम बात है जनता से संवाद। मेरी कार्यशैली में ज्यादा से ज्यादा दौरे करना और जनता से चर्चा-परिचर्चा करना शामिल है। उदयपुर में भी वे जनता से संवाद निरंतर रखकर समस्याओं के समाधान की ओर बढ़ेंगे।
यह कहना है उदयपुर के नए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का। सोमवार सुबह पूर्व कलेक्टर चेतन देवड़ा से कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव, किशोरों का शत-प्रतिशत टीकाकरण उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही, राज्य सरकार की बजट घोषणाएं, फ्लैगशिप योजनाओं का गतिशील क्रियान्वयन भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
उदयपुर क्षेत्र के आदिवासी अंचल होने के मद्देनजर मीणा ने कहा कि निरंतर दौरे करना और जनता से संवाद करना उनकी कार्यशैली में शामिल है। जनता से निरंतर संवाद बेहद अहम भूमिका निभाता है। इसी से वे जनता की समस्याओं के समाधान और जागरूकता की तरफ बढ़ेंगे। जिला कलेक्टर के साथ ही यूआईटी चेयरमैन और स्मार्ट सिटी वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी पर उन्होंने कहा कि नगरीय विकास के कार्यों को गति दी जाएगी।
आपको बता दें कि उदयपुर के निवर्तमान कलेक्टर चेतन देवड़ा अब आबकारी आयुक्त का पदभार संभालेंगे। नए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा चित्तौड़ जिला कलेक्टर से स्थानांतरित होकर उदयपुर आए हैं।