जैसलमेर में मिग-21 क्रैश, पायलट शहीद
जोधपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। क्रैश के बाद विमान में भीषण आग लग गई। हादसे में विमान का पायलट शहीद हो गया। वायुसेना की ओर से ट्वीट कर विमान दुर्घटना की पुष्टि की गई है।
जानकारी के अनुसार सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 ने शुक्रवार देर शाम उड़ान भरी थी। तब यह विमान जैसलमेर के सम थाना क्षेत्र में गागा गांव के डीएनपी एरिया सरहद तक आया और करीब 8:30 बजे क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होकर एक खेत में गिरने के साथ उसमें आग लग गई। हादसे में विमान का पायलट शहीद हो गया। विमान हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अगस्त में भी बाड़मेर में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।