जेडआरयूसीसी की बैठक में उठा ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधा विस्तार का मुद्दा
बेगूसराय, 27 दिसंबर (हि.स.)। पटना में आयोजित पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में बेगूसराय बरौनी को मॉडल स्टेशन बनाने तथा महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग के साथ-साथ जिला के अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधा विस्तार का मामला जोर-शोर से उठा है। सदस्य अमरेंद्र कुमार अमर तथा लोजपा जिलाध्यक्ष एवं सदस्य प्रेम कुमार पासवान ने अधिकारियों के समक्ष तमाम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि-सह-जेडआरयूसीसी सदस्य अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि पटना के पनाश होटल सभागार में सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता मेंं आयोजित बैठक में सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद, दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय मंडल) के डीआरएम, वरीय रेल अघीक्षण अभियंता, वाणिज्य प्रबंधक सहित वरीय रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सांसद रामनाथ ठाकुर, अजय निषाद, रामा देवी, छेदी पासवान, कौशलेंद्र कुमार सहित जेडआरयूसीसी के सदस्यों ने भाग लिया।
अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि बेगूसराय एवं बरौनी को मॉडल स्टेशन की घोषित श्रेणी के अनुरूप शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने, बायपास ऊपरी पुल पथ की मरम्मत कर भाड़ी वाहनों का परिचालन शुरू करने, बछवाड़ा, दिनकर ग्राम सिमरिया, चकिया, सलौना, श्रीकृष्ण सिंह नगर गढ़पुरा, लखमिनियां, साहेबपुर कमाल स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास, पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन का बेगूसराय तक विस्तार, राज्यरानी एक्सप्रेस का बरौनी बाईपास में ठहराव तथा राजधानी एक्सप्रेस, द्वारिका घाम, गरीब नवाज एक्सप्रेस, सम्पर्क क्रान्ति, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनों का बेगूसराय में ठहराव की जोरदार मांग रखी गई है। इसके अलावा बछवाड़ा, गढ़हारा, बेगूसराय के रेलवे भूमि कि व्यवसायिक उपयोग, मुंगेर पुल से भागलपुर एवं हावड़ा के लिए ट्रेन चलाने तथा बरौनी-हसनपुर रेलमार्ग पर काम शुरू करने की मांग भी रखी गई है। जिसमें महाप्रबंधक ने बेगूसराय के औद्योगिक महत्व को देखते हुए बेगूसराय तथा बरौनी स्टेशनों का जल्द आधुनिकीकरण तथा मांगों के आधार पर उच्च अधिकारियों की टीम भेजकर निराकरण करने का आश्वासन दिया है।