जेट के पायलटों ने ‘विमान नहीं उड़ाने’ का फैसला टाला
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स)। नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज एयरलाइन के लिए सोमवार को थोड़ी राहत भरी खबर आई है। जेट के पायलट बॉडी नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने विमान न उड़ाने के फैसले को कुछ वक्त के लिए टाल दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रबंधन की बैंकों के साथ सोमवार को एक अहम बैठक होने वाली है। इससे पहले नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) से जुड़े करीब 1100 पायलट वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से 15 अप्रैल से हड़ताल पर जाने वाले थे। पायलटों के ताजा फैसले से यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी।