जींद : जेबीटी शिक्षकों ने किया ट्रेनिंग का बहिष्कार

0

जींद, 17 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के आह्वान पर गुरुवार को जिलेभर के जेबीटी शिक्षकों ने प्रशिक्षण कैंपों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। जिला प्रधान साधुराम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा निपुण हरियाणा मिशन के तहत प्राथमिक शिक्षकों की ट्रेनिग का आयोजन किया जा रहा है, जिसका हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा विरोध किया जा रहा है।

गुरुवार को सभी खंडों में अध्यापक संघ के पदाधिकारी प्रशिक्षण कैंपों में पहुंचे और अध्यापकों से कैंपों का बहिष्कार करने की अपील की। उसके बाद पूरे जिले में अध्यापकों द्वारा इन प्रशिक्षण शिविरों का पूर्ण बहिष्कार कर दिया गया है। राज्य कोषाध्यक्ष संजीव सिंगला ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए सरकार की नीयत पर सवाल उठाया कि कोरोना काल के दौरान जब विद्यालयों में केवल अध्यापकों को ही बुलाया जा रहा था, तब इस प्रशिक्षण का आयोजन क्यों नहीं किया गया। कोरोना काल के इतने लंबे समय के बाद जैसे ही बच्चे स्कूल में आए तो विभाग ने अध्यापकों को प्रशिक्षण रख दिया है। इसे लेकर जिले के शिक्षकों में काफी आक्रोश है। इससे बच्चों की पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित होगी और विद्यालयों में छात्र संख्या पर भी असर पड़ेगा।

जिला कोषाध्यक्ष भूप सिंह वर्मा ने बताया कि पढ़ाई के लिए अभी कुछ ही दिन बचे हैं क्योंकि 20 मार्च के बाद वार्षिक परीक्षा का आयोजन होना तय है। इसलिए सरकार को बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए । अध्यापक संघ मांग करता है कि परीक्षाओं तक अध्यापकों से किसी भी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य ना लिया जाए। अध्यापकों को कक्षाओं में रहने दिया जाए। पहली, दूसरी कक्षाएं प्राथमिक विद्यालयों में ही रहने दिया जाए, ज्यादा बच्चों वाले स्कूलों में जहां बच्चों की संख्या ज्यादा है तुरंत अध्यापक उपलब्ध करवाए जाएं। जिला उपप्रधान महेंद्र गौतम ने सरकार द्वारा आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नाम पर आरटीई कानून के बावजूद बच्चों से एनरोलमेंट और एग्जाम फीस वसूलने की कड़ी निंदा की व बताया कि अध्यापक संघ बच्चों से फीस लेने के विरोध में व पहली, दूसरी कक्षाओं को आंगनवाड़िय़ों व एनजीओ को देने के निर्णय के विरोध में एसएमसी व अभिभावकों के साथ मिलकर प्रर्दशन करते हुए विधायकों को ज्ञापन सौंपेगा।

जींद में संजीव सिंगला, भूप सिंह वर्मा, रोहतास आसन व शमशेर कौशिक, जुलाना में परमात्मा प्रसाद, सतबीर गहलोत, पिल्लूखेड़ा में महाबीर पोपड़ा, शमशेर बूरा, महेंद्र गौतम, रामफल नागर, सतेंद्र गौतम, संजय, उचाना में साधुराम, रणधीर, हैप्पी सिंह, नरवाना उझाणा में अमरजीत, सुनैत गहलोत, रामनिवास, सतीश कुमार, हरेंद्र मोर ने टीमों का नेतृत्व किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *