जल संरक्षण से जुड़े सम्मेलन में भाग लेने तजाकिस्तान गए नितिन गडकरी
नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री ‘जल संरक्षण’ से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने मंगलवार से दो दिनों की तजाकिस्तान यात्रा पर गए हैं। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी 20-21 जून के बीच ‘‘कार्य का अंतरराष्ट्रीय दशक : सतत विकास के लिए जल 2018-28’’ विषय पर दुशांबे में होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे। इसका मकसद राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन से जुड़े कार्यों को बढ़ावा देना है। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व नितिन गडकरी करेंगे और सरकार के कार्यों की जानकारी देंगे।