जल प्रबंधन समेत चार क्षेत्रों में गुजरात और इजरायल सहयोग बढ़ाएंगे : रूपाणी

0

यरूशलेम , 01 जुलाई (हि.स.)।गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत छह दिवसीय दौरे पर यरूशलेम आए हैं। उन्होंने इजरायल के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी चार प्राथमिकताओं का भी उल्लेख किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने , जल संकट सुलझाने , आंतरिक सुरक्षा मजबूत बनाने और नवोन्मेष को बढ़ावा देने में इजरायल के साथ गहन सहयोग बहुत मददगार साबित होगा। रूपाणी ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए त्रिस्तरीय समाधान उपलब्ध है जिसमें इजरायल का अनुभव उपयोगी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा , “यदि इजरायल से गुजरात की तुलना करें तो हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं। यहां के मुकाबले गुजरात में वर्षा का स्तर बहुत अधिक है। नर्मदा नदी के रूप में हमारे पास बड़ा जल संसाधन है। हमारे पास 1,600 किलोमीटर लंबा समुद्र तट भी है।” मुख्यमंत्री ने कहा , पानी पुन : चक्रण के लिए इजरायल प्रशंसा का पात्र है। वह अपशिष्ट जल का 100 प्रतिशत पुन : प्रयोग करता है जबकि ‘हम बमुश्किल दो प्रतिशत अपशिष्ट जल का पुन : प्रयोग कर पाते हैं।’


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *