जरूरतमंदों की सेवा में करोड़ों रुपये खर्च करता है ‘अवसर ट्रस्ट’ : आरके सिन्हा

0

पटना, 12 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य रवींद्र किशोर सिन्हा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि अवसर ट्रस्ट प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये जरूरतमंद लोगों की सेवा में खर्च करता है। इसमें बड़े पैमाने पर छात्रवृत्ति और गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों का उपचार, गरीब बेटियों के विवाह आदि में लगातार यथासंभव सहायता प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश भर में कोरोना पीड़ित घर वापस लौटने वाले बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के निवासियों के भोजन, चिकित्सा आदि की व्यवस्था में अवसर ट्रस्ट ने अत्यंत ही उपयोगी एवं व्यापक जन सेवा का कार्य किया। सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में एक बड़ी समस्या आईआईटी, एनआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के सामने आ खड़ी हुई। सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद हो गए थे। तब हमने साइंस कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य और वर्तमान में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर केसी सिन्हा और मैथमेटिक्स गुरु रजनीकांत श्रीवास्तव के सहयोग से गरीब बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस आयोजित कर उन्हें गहन कोचिंग प्रदान की।

इस ऑनलाइन कोचिंग के फलस्वरूप हमारे सात आईआईटी रुड़की, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी धनबाद, ट्रिपल आईटी इलाहाबाद पटना, एनआईटी उत्तराखंड में चुनकर गए। ये बच्चे अत्यंत ही गरीब और शीर्ष संस्थानों में चयनित होने के बाद भी एडमिशन फीस तक भी जुटा नहीं पाये थे। अवसर ट्रस्ट ने निर्णय किया कि सभी बच्चों के पूरे साल की पढ़ाई का खर्च भी अवसर ट्रस्ट ही उठाएगा ताकि सेकंड ईयर में जाने के बाद इन बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए बैंक से शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से ऋण मिल सके।
सिन्हा ने कहा कि सभी संस्थानों में प्रवेश और पूरे साल पढ़ाई और हॉस्टल के खर्च के अतिरिक्त अवसर ट्रस्ट ने सभी बच्चों को दो जोड़े अच्छे कपड़े भी बनवाएं और आधुनिक तकनीक से लैस सभी को लैपटॉप भी प्रदान किया, ताकि इनमें किसी प्रकार की हीन भावना न आए। शिक्षकों के परिश्रम से अवसर ट्रस्ट अति उत्साहित है। इस वर्ष से 50 गरीब मेधावी बच्चों को अगले दो वर्ष के लिए उनके रहने, खाने, हॉस्टल पठन सामग्री आदि की व्यवस्था के साथ कोचिंग की व्यवस्था करेगा।
उल्लेखनीय है कि अवसर ट्रस्ट (अन्नपूर्णा सूरज प्रसाद सिन्हा वेलफेयर एक्टिविटीज़ एंड सोशल अवर्नेस रिफॉर्स चैरिटेबल ट्रस्ट) वर्ष 2018 में स्थापित एक गैर-लाभकारी चैरिटेबल ट्रस्ट है। इसका मूल उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकारों में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा सहयोग पहुंचाना है। इसे आयकर विभाग के नियम 80 जी के तहत छूट मिली हुई है। केंद्र सरकार के नीति आयोग तथा कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने भी इसे कल्याणकारी कार्यों में जुडी संस्थानों के रूप में निबंधित कर मान्यता दी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *