जम्मू-कश्मीर सरकार ने 18 हुरियत नेताओं की सुरक्षा ली वापस

0

नई दिल्ली  (हि.स.)। पाकिस्तान परस्त हुरियत नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर की सरकार ने 18 हुरियत नेताओं की सरकारी सुरक्षा वापस ले ली है। इसके साथ ही 155 राजनेताओं की भी सुरक्षा वापस ले ली गई है।

राज्य सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक अलगाववादियों की सुरक्षा देना एक फिजुलखर्ची है और इसे अब अन्य जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा।
जिन हुरियत नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है, उनके नाम हैं एसएएस गिलानी, आगा सैयद मौसवी, मौलवी अब्बास अंसारी, यासिन मल्लिक, सलीम गिलानी, शाहिद उल इस्लाम, जफर अकबर भट्ट, नईम अहमद खान, मुख्तार अहमद वाजा, फारुक अहमद किचलू, मसरूर अब्बास अंसारी, आगा सैयद अबुल हुसैन, अब्दुल गनी शाह व मोहम्मद मुसादिक भट्ट हैं। इससे पूर्व पिछले रविवार को चार हुरियत नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई थी।
साथ ही 155 राजनेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है जिनके बारे में समझा जा रहा था कि इन पर ज्यादा खतरा नहीं है। इस सूची में शाह फैसल व वाहिद पैरे भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि फैसल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि इन लोगों की सुरक्षा पर लगभग 1,000 पुलिस बल व 100 गाड़ियों का काफिला लगा हुआ था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *