जनप्रतिनिधियों के मानदेय भत्ता मामले में डॉ. दिलीप जायसवाल ने रोष प्रकट की

0

किशनगंज, 01 फरवरी (हि.स.)।पंचायती राज में जनप्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता सरकार से स्वीकृति के बाबजूद जनप्रतिनिधियों को बीते पांच साल से भत्ता का भुगतान नहीं होने को लेकर किशनगंज ,पूर्णिया, अररिया जिला के निवर्तमान विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को रोष प्रकट किया।उन्होंने बताया कि पंचायती राज चुनाव संपन्न होने बाद जब पिछले दिनों क्षेत्रीय दौरा में करीब चार सौ पंचायतों में भ्रमण किया और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी गयी। इसी दौरान जनप्रतिनिधियों को मानदेय भत्ता का बीते पांच से भुगतान नहीं मिलने की जानकारी मिली औरजनप्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायती राज सरकार के निर्देश के आलोक में अपने प्रखंड कार्यालय में खाता संख्या आदि के कागजात भी जमा हुई मगर आज तक फूटी कौड़ी भी खाता में मानदेय भत्ता का स्थानांतरण होकर नहीं आया है। इस विषय को लेकर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश दिखा ।

डॉ. जायसवाल ने बताया कि मैंने जनप्रतिनिधियों के आक्रोश पर अश्वासन दिया कि समस्या का शीध्र ही समाधान करवाऊंगा। मामले में मैंने बिहार विधान परिषद सदन में संबंधित मंत्रालय के मंत्री से सवाल भी पूछ चुका हूं। मुझे जबाव मिले थे कि जनप्रतिनिधियों का खाता अपने क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय में जमा करवाने पर ही भुगतान हो जाएगी।इस पर मैंने कहा भी जनप्रतिनिधियों के मुताबिक सरकार के आदेश के बाद ही उनलोगों ने खाता संबंधित प्रखंड में जमा करा चुके है ।फिर भी मानदेय भत्ता का भुगतान नही हुआ है।ऐसी स्थिति में दोषी कौन सरकार या नौकरशाह ?उन्होंने कहा कि मैंने सदन में यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों का आक्रोश को गंभीरता से लें सरकार अन्यथा सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ सकती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *