जनता के आशीर्वाद से मैंने बहुत काम किया- प्रधानमंत्री मोदी

0

इटानगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। आप लोगों के आशीर्वाद से आज मैं बहुत काम करने में सफल हुआ हूं। राष्ट्रीय राजमार्ग, यातायात के क्षेत्र में बहुत काम किया है। तेजू और पासीघाट में हवाई अड्डा, नाहरलगुन-गुवाहाटी के बीच अरुणाचल एक्सप्रेस का संभव होना आपके विश्वास का नतीजा है। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अरुणाचल के पासीघाट के दोनी पोलो स्टेडियम में आयोजित एक एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं 2014 में अरुणाचल प्रदेश में आया था, जिस स्थान पर आज जनसभा हो रही है वहां पर मैंने खेत देखा था। लेकिन, आज यहां पर एक सुंदर और भव्य स्टेडियम का निर्माण हो चुका है। इस स्टेडियम से अरुणाचल प्रदेश से प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि पासीघाट और इटानगर दो स्मार्ट शहरों को बनाने का जज्बा राज्य की जनता के आशीर्वाद से मुझे मिला है। यह सब कुछ करने मैं कामयाब हुआ, क्योंकि आप ने अपना सहयोग मुझे दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में अलगाववाद को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई है, जो तिरंगा जलाते हैं और जय हिंद की जगह भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं उनके लिए भी कांग्रेस ने सहानुभूति है कांग्रेस पार्टी ने देशद्रोह का कानून खत्म करने का निर्णय लिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की तरह, उनका घोषणा-पत्र भ्रष्ट और झूठ से भरा है। इसलिए, इसे एक ढकोसला-पत्र, पाखंड दस्तावेज कहा जाना चाहिए, न कि एक घोषणा-पत्र। इस बार का चुनाव भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव होगा। जब तक चौकादीर है, तब तक देश के टुकड़े करने वाले लोगों को 100 बार सोचना होगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से चौकीदार बनने का आह्वान किया।
मोदी ने कहा कि देश की आजादी के सात दशक बीत जाने पर भी अरुणाचल के सभी गांवों में बिजली नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन आज राज्य के सभी गांव तक बिजली पहुंचाने में हम सफल हुए हैं। इसलिए इटानगर और दिल्ली के बीच विकास के डबल इंजन की आवश्यकता है। विकास के डबल इंजन को गति देने में आपके सहयोग की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक पार्टी की देश में 70 वर्षों तक शासन रहा, उसमें एक ही परिवार के लोगों ने 55 वर्षों तक शासन किया, लेकिन वे यह नहीं कह सकते कि उन्होंने सब कुछ कर दिया है। ऐसे में 5 वर्षों में सब कुछ मैं कैसे कर पाऊंगा। लेकिन मैं किसी भी समस्या से मुकाबला करने के लिए तैयार रहता हूं। जिस काम को शुरू करता हूं उसे पूरा करके ही दम लेता हूं। यह शक्ति मुझे देश की सवा सौ करोड़ जनता के आशीर्वाद से मिला है। देश की जनता के आशीर्वाद से ही मुझे नई शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह लक्ष्य अरूणाचल और पूर्वोत्तर के राज्यों को पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार के रूप में तैयार करना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव भरोसा और भ्रष्टाचार के बीच, उत्तर पूर्व के विकास के लिए दिन रात एक करना और उत्तर-पूर्व की उपेक्षा करने के बीच है, इस बार के चुनाव में राज्य की परंपराओं का अपमान करने वाले और उसको गौरव स्वीकार करने वालों के बीच है। उन्होंने कहा कि जनता की आशा, विश्वास और आवश्यकताओं के प्रति लक्ष्य को साधने के लिए मैं लगातार काम कर रहा हूं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आश्वासन देकर दशकों तक भूलने वाला मैं इंसान नहीं हूं। पीएम ने कहा कि मैं गरीब महिलाओं के चूल्हों से धुआं को मुक्त करने का कोई आश्वासन नहीं दिया था। किंतु आज 7 करोड़ से अधिक गरीब परिवार निःशुल्क गैस कनेक्शन से जुड़ चुके हैं। हमारी पार्टी किसानों के नाम पर वोट लेने का पाप नहीं किया है, बावजूद किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषक सम्मान योजना को हमने लागू किया है। हमने स्वास्थ्य के नाम पर आश्वासन नहीं दिया था, बावजूद आयुष्मान योजना को क्रियान्वित कर देश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की।
आज विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान है। इस योजना के जरिए अरूणाचल के तीन लाख गरीब परिवारों को साल में पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा प्रदान की गई है। इस योजना के जरिए कितने लोगों को लाभ मिलेगा, इसकी कल्पना करते हुए मोदी ने कहा कि जितनी जनसंख्या अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में रहती है उससे अधिक भारत के लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा। आयुष्मान योजना की सफलता को देखकर पड़ोसी देश चीन भी इस पर अध्ययन कर रहा है।
उन्होंने राज्य की जनता से उन्हें एक बार फिर से राज्य और देश में भाजपा के सरकार का गठन करने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा के उम्मीदवार तापीर गाव व भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार व काफी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *