छत्तीसगढ़:अबूझमाड़ पीस मैराथन का आयोजन 27 मार्च को

0

नारायणपुर, 01 मार्च(हि.स.)। जिले में लगातार चौथे वर्ष आयोजित होने वाले , शांति का संदेश देने 27 मार्च को अबूझमाड़ पीस मैराथन का आयोजन किया जा रहा।

मैराथन दौड़ प्रात: 06 बजे जिला मुख्यालय के उच्चतर माध्यमिक विधालय मैदान से शुरू की जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अबूझमाड़ मैराथन समिति के सदस्यों के द्वारा टी शर्ट,पोस्टर और प्रमोशन वीडियो का विमोचन के साथ ही आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है।

अबूझमाड़ मैराथन समिति के अध्यक्ष सुनील राठौर ने बताया कि नगरवासियों की पहल पर इस बार अबूझमाड़ मैराथन का चौथा वर्ष है, उन्होंने बताया कि 16 वीं बटालियन के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है मैराथन दौड़ में पहले स्थान आने वाले विजेता को मैडल और 01 लाख 21 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान किया जायेगा, वहीं द्वितीय स्थान को 61 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 31 हजार रुपये की नकद राशि और मैडल से पुरस्कृत किया जाएगा। मैराथन दौड में 10 स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत करने के साथ ही नारायणपुर जिले और ओरछा विकासखंड के 10 पुरूष वर्ग और 10 महिला वर्ग को भी मैडल और 05-05 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। विदित हो कि तीसरे संस्करण में छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों के 11797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *