छत्तीसगढ़:अघोषित बिजली कटौती व चुनावी घोषणा के वायदे से मुकरी राज्य सरकार – महेश गागड़ा
बीजापुर , 08 मार्च(हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ में पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने बिजली मूल्य में की गई वृद्धि को लेकर राज्य सरकार पर चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वायदे से मुकरने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार झूठे घोषणा पत्र के सहारे सत्ता में आई थी, और लगातार अपने वायदों से मुकर रही है। भैरमगढ़ में बिजली बिल की बेतहासा वृद्धि को लेकर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रदर्शन कर मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि आज जनता बिजली मूल्य वृद्धि को लेकर परेशान है। साथ ही सरकार बनने के बाद से ही लगातार अघोषित बिजली कटौती से भी जनता हलाकान हो चुकी है। भाजपा शासन के समय सरप्लस बिजली वाला प्रदेश आज अघोषित बिजली कटौती के कारण अंधेरे में रहने को विवश है। घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक ही बिजली बिल हाफ किया गया था। लेकिन अब बिजली मूल्य वृद्धि छूट भी नाम मात्र की रह गई है। यहां भाजपा युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया और कांग्रेस सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लेने एंव बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने की माग की।
इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, सतेंद्र ठाकुर, हरीश निषाद, भुवनसिंह चौहान, फूलचंद गागड़ा, बलदेव उरसा, दशरथ परबुलिया, हितेंद्र नाग सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।