चुनावी रंग: गांव-गांव लग रही चौपाल, घर-घर पुलिस खोज रही है हिस्ट्रीशीटर

0

रायबरेली, 22 जनवरी(हि.स.)। जैसे-जैसे नामांकन की तारीख़ नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी मौसम में भी गर्मी तेज़ हो रही है। कड़ाके की इस ठंड में कई चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर भावी उम्मीदवार और उनके समर्थक घर-घर जाकर मेल मिलाप में व्यस्त हैं, वहीं पुलिस की चुनावी कारवाई भी तेज हो गई।
रायबरेली में घर-घर जाकर हिस्ट्रीशीटरों को ढूंढा जा रहा है और हिदायतें दी जा रही है। इस सबके बीच सोशल मीडिया का मौसम कुछ अलग ही है। पार्टियों,उम्मीदवारों के समर्थक कब वर्चुअली एक दूसरे के सामने आ जाएं, कहा नहीं जा सकता। हालांकि पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र इसको लेकर भी है।
रायबरेली में अभी कुछ ही सीटों पर पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा हो पाई है, जिनमें लालगंज से बसपा के ठाकुर प्रसाद यादव, कांग्रेस से बछरावां में सुशील पासी,सलोन से अर्जुन पासी हैं, जबकि भाजपा से रायबरेली के लिए अदिति सिंह व हरचंदपुर से राकेश सिंह उम्मीदवार होंगे। सपा ने अभी तक किसी भी सीट के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि उम्मीदवार और उनके समर्थक घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। कड़ाके की इस ठंड के बावजूद भी गावों में चहल पहल दिख रही है। कई उम्मीदवार चौपाल के जरिये मतदाताओं से रूबरू हो रहे हैं तो कई घर-घर जा जाकर समर्थन मांग रहे हैं। माहौल अब धीरे-धीरे चुनावी होता जा रहा है।
चुनावी शोर के बीच अपने-अपने नेताओं वर्चुअल भी माहौल बनाया जा रहा है। उम्मीदवारों के समर्थक सक्रिय हो गए हैं और व्हाट्सएप ग्रुप, फ़ेसबुक आदि सोशल मीडिया पर विरोधियों को कमतर बताने में जुटे हैं। इस बीच दलबदल करके आये नेताओं के पुराने वीडियो और बयान भी सोशल मीडिया में छा रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच कहीं-कहीं माहौल भी गर्म हो रहा है। समर्थक एक दूसरे ख़िलाफ़ वर्चुअल जंग का मैदान भी बना रहे हैं, जिसपर प्रशासन की पैनी नजऱ लगातार रखी जा रही है।
चुनावी मौसम में जहां नेता और उनके समर्थक सक्रिय हैं, वहीं पुलिस प्रशासन भी ख़ासा सक्रिय होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भी लोगों के घर-घर जाकर दरवाजे पर दस्तक देकर अपराधियों को खोज रही है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके, इसके लिए विशेष कवायद की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार नजर बनाकर अभियान को गति दे रहे हैं। रायबरेली में अब तक 65 हज़ार से ज्यादा लोगों पर शांति भंग की कारवाई की जा चुकी है। 176 लोगों पर गुंडा ऐक्ट की कारवाई हुई है और 35 अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है।
पुलिस का दावा है कि जिले के 90 प्रतिशत असलहे जमा हो चुके हैं, बाकी जो बाहर हैं उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि ‘चुनाव को देखते हुए बारीकी से नजऱ की जा रही है। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिये कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।’ हालांकि ठंड के इस मौसम में चुनावी रंग से सभी सरोबार हैं और अगले कुछ दिनों में कुछ और नज़ारे देखने को मिल सकते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *