चुनाव से पहले गाजियाबाद में नगर निगम कराएगा 50 करोड़ रुपये के विकास कार्य

0

गाजियाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने से पहले नगर निगम में 50 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य सभी वार्डों में कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर महापौर आशा शर्मा ने मंगलवार को एक बैठक निगम अधिकारियों के साथ भी और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले हर हाल में इन विकास कार्यों को शुरू किया जाना है ताकि जनता को ज्यादा राहत मिल सके।

महापौर आशा शर्मा ने मंगलवार को निर्माण विभाग एवं उद्यान विभाग की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में ली। बैठक में मुख्य अभियंता एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, अधिशासी अभियंता देश राज सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल त्यागी आदि उपस्थित रहे। महापौर आशा शर्मा ने बैठक में कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। इसके बाद उन्होंने साथ ही चुनाव से पहले निर्माण कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए। महापौर ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द टेंडर खोले कर वर्कऑर्डर जारी किए जाए। बचे हुए कार्यों के तत्काल टेंडर निकाले जाए, ताकि बचे हुए कार्य भी जल्द शुरू किए जा सकें।

आपको बता दें कि निर्माण विभाग के 900 कार्य जिसमे महापौर कोटा, पार्षद कोटा, विभागीय कार्य, 15वां वित्त के कार्य, बोर्ड फंड के कार्य सभी सम्मिलित है, जिसकी लागत लगभग 30 करोड़ है। ऐसे ही उद्यान विभाग के 300 कार्य जिनकी लागत लगभग 20 करोड़ है, जिसमे सभी फंड सम्मलित है। महापौर आशा शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण निर्माण कार्य बहुत पीछे हो गए है। अब तेज गति से कार्य करने का समय आया है, लेकिन आचार संहिता अगले माह तक लग सकती है। इसलिए हमें पूरी मेहनत एवं तेजी से कार्य करना है। बचे हुए कार्यों को भी टेंडर प्रक्रिया में लगाकर जल्द से जल्द कार्यादेश जारी किए जाएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *