चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन,घर भेजा जा रहा है वोटर कार्ड
देहरादून, 19 दिसम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। देहरादून जिला निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारी रात-दिन डटे हुए हैं। नए वोटरों का कार्ड उनके घर भेजा जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार निर्वाचन कार्यों में गति को लेकर स्वयं कार्यालय में निरीक्षण कर कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित भी किया है। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यों को लेकर हर एक-एक कार्यों को तय समय पर पूरा करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा लगभग एक लाख नए वोटर देहरादून जनपद में बनाए गए है। जिनके कार्ड छपवा कर उनके पते पर भेजे जा रहे हैं। जिसके लिए कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी निरस्त करते हुए प्रतिदिन 10 हजार कार्ड डिस्पैच का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही पोस्ट ऑफिस को भी रविवार के दिन खोलने के लिए कहा गया है। नए वोटरों को दिए जाने वाले कार्ड में जनजागरूकता के साथ ही बीएलओ का नम्बर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।