चीनी कंपनी हुवावे पर अमेरिकी आरोप पत्र के बाद एशियाई स्टॉक मार्केट में गिरावट
लॉस-एंजेल्स, 29 जनवरी (हि.स.)। चीन की बड़ी टेक कंपनी ‘हुवावे’ के खिलाफ अमेरिकी अभियोग पत्र जारी किए जाने के बाद दक्षिण पूर्व एशियाई स्टॉक मार्केट में गिरावट देखी गई। हालांकि चीन के टेक उद्योग मंत्रालय ने इस अभियोग पत्र को अनैतिक बताया है। शेयर मार्केट में उस समय गिरावट आई है जब चीन के उप प्रधान मंत्री ल्यू ही के नेतृत्व में एक चीनी प्रतिनिधि मंडल व्यापार युद्ध विराम के सिलसिले में वार्ता के लिए 30-31 जनवरी को अमेरिका में होगा।
अमेरिका के कॉमर्स मंत्री विलबर रास ने कहा है कि हुवावे के खिलाफ अभियोग पत्र को व्यापार युद्ध विराम से जोड़ना उचित नहीं होगा। इसका एक अर्थ यह लगाया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पांच फरवरी को स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस से पूर्व चीन के साथ व्यापार युद्ध पर कोई अच्छी खबर देना चाहते हैं। मंगलवार को जैसे ही स्टॉक मार्केट खुला, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, शंघाई सहित ऑस्ट्रेलिया के शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई। एशिया प्रशांत शेयर 0.5 प्रतिशत गिरे, तो सिंगापुर में 0.7 प्रतिशत की गिरावट हुई। चीन में चिप की मांग में कमी से अमेरिका में केटरपिलर के शेयर भी गिरे। इसके विपरीत सोमवार को चीनी मार्केट में आर्थिक गतिविधियों में नरमी की वजह से अमेरिकी कॉरपोरेट शेयर में भी गिरावट थी।