गुरुग्राम में घर से दो हैंड ग्रेनेड मिलने से दहशत

0

गुरुग्राम, 01 मार्च (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में पहली बार एक घर से हैंड ग्रेनेड मिलने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इससे आसपास के लोग दहशत में हैं। सूचना मिलने पर एसीपी सदर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। गुरुग्राम पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यहां घर में हैंड ग्रेनेड और बम कैसे पहुंचे।
पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी सेक्टर-31 स्थित एक घर में बम और अन्य खतरनाक हथियार रखे हुए हैं। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर सुरक्षा घेरा बनाया। इसकी सूचना राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) मानेसर को दी । एनसीजी की बम निरोधक टीम सेक्टर-31 पहुंची। पुलिस और एनएसजी कमांडो ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान घर के शौचालय में हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। बाद में क्षेत्र के पार्क में गहरा गड्ढा खोदकर उन्हें डिफ्यूज करने की तैयारी की गई।
इस दौरान आसपास की सड़कों में आवागमन बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घर का मालिक दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी रविंद्र अग्रवाल है। डीसीपी राजीव देसवाल का कहना है कि फिलहाल इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद गुरुग्राम जिला पुलिस चौकस हो गई। जिला के सभी नाकों, सीमाओं पर पुलिस ने लोगों को रुकवाकर वाहनों की तलाशी ली। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि इस घर में हैंड ग्रेनेड कहां से और किसके द्वारा पहुंचाए गए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *