गाजीपुर: अफजाल ने लगाई सभा में टोपी पहनकर आने पर रोक

0

लखनऊ, 12 मई (हि.स.)। अंतिम चरण में होने वाले चुनावों में यूपी के गाजीपुर की लोकसभा सीट भी अहम है। वहां विकासवाद बनाम बाहुबली का मुकाबला है। एक तरफ जहां भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा खड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ वोट के गुणागणित में माहिर हत्या सहित कई मामलों में आरोपित मुख्तार अंसारी के भाई बाहुबली अफजाल अंसारी महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। अफजाल अंसारी चुनावी गणित के कितने मास्टर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी सभाओं में धर्म विशेष के लोगों को टोपी पहनकर आने से भी मना कर दिया गया है, जिससे वोटों का ध्रूवीकरण न हो पाये।
इबादत के दिन भेजवा दिया संदेश
महागठबंधन के सूत्रों के अनुसार पिछले तीन मई को ही शुक्रवार के दिन सभी इबादत के लिए इकट्ठा हुए धर्म विशेष के लोगों को अफजाल अंसारी द्वारा यह संदेश भेजवा दिया गया। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि आप लोग सिर्फ मतदान पर बल दीजिए। सभाओं में ज्यादा आने की जरूरत नहीं है। ऐसा ही हो भी रहा है। पहले जहां उनकी सभाओं में मुस्लिम समाज के लोग हर वक्त टोपी लगाकर आया करते थे, अब वैसा नहीं दिखता।
चुनाव बाद देख लेने की चर्चा
यह भी चर्चा का विषय है कि अफजाल अंसारी ने संदेश दे रखा है कि जो भी हो, अभी सभी को सहन करना होगा। इसको चुनाव बाद देख लिया जाएगा। वर्तमान में वे एक रणनीति के तहत अधिकांश यादव समाज और दलित वर्ग में ही जा रहे हैं। उनकी सभाओं में भी उन्हीं को बुलाने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे मतों का ध्रूवी करण को रोका जा सके।
विकास के आधार पर चुनाव लड़ रहे सिन्हा
वहीं विकास पुरुष के रूप में लोगों के बीच पहचान बनाने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री अपने विकास की धारा के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। हर वर्ग, हर धर्म में उनकी पकड़ है। ‘विकास नाम पर, मनोज सिन्हा के काम पर, वाेट पड़ेगा कमल निशान पर।’ का नारा मनोज सिन्हा के समर्थक लगा रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ जुटने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और कार्यकर्ता घर-घर जाकर विकास और योजनाओं को बताने का काम कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *