गाजियाबाद: यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से जिलाधिकारी ने की बात, दिया दिलासा

0

-सम्पर्क में परेशानी आने पर जारी किया मोबाइल नम्बर

गाजियाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रविवार को यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से फोन पर बात कर उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही सरकार उनके बच्चों को सकुशल भारत लेकर आयेगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे चिंतित न हों, बल्कि लगातार बच्चों के संपर्क में रहें और उनकी हिम्मत बढ़ाएं।

जिलाधिकारी ने छात्रों से परिजनों से कहा कि यदि संपर्क करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वे जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व विवेक श्रीवास्तव को इसकी जिम्मेदारी दी है। वे संपर्क में आने वाली बाधा को दूर करें। जिलाधिकारी ने विवेक श्रीवास्तव का नंबर 63078133521 भी जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के काफी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वे सभी छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने वहां गए थे। कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर वहां के हालात से अपने अभिभावकों को अवगत करा रहे हैं। वहीं कई छात्रों ने वीडियो के जरिए मदद की गुहार भी लगाई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *