गाजियाबाद: कड़े सुरक्षाबन्दोबस्त के बीचमतदान शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने लिया बूथों का जायजा

0

गाजियाबाद,10जनवरी(हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में कड़े सुरक्षाबन्दोबस्त के बीच विधानसभा चुनाव मतदान निर्धारित समय गुरुवार को शुरू ही गया। स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार पोलिंग बूथों पर भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे इंग्राम स्कूल पर पहुंचे और बारीकी के स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप लोकतंत्र के उत्सव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली गयी हैं। क्रिटिकल बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी।

दूसरी और मतदाता भी बूथों पर जाकर मतदान कर रहे हैं। कई मतदाता सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी भी वायरल कर रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *