गणतन्त्र दिवस के आयोजनों में कोविड नियमों का पालन हो : डीएम
– 26 जनवरी को प्रातः 7 बजे मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे तथा गिरिजाघरों में होगा प्रार्थना सभा का आयोजन
मुरादाबाद 21 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए गणतन्त्र दिवस के आयोजनों में कोविड नियमों का पालन किया जाए।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह सुव्यवस्थित एवं सादगी से मनाये जाने हेतु गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 7 बजे मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे तथा गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन दो-दो गज की दूरी पर गोले बनाकर किया जाएगा, जिसमें देश की प्रगति, उन्नति एवं सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए प्रार्थनाएं की जाए। सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्ण पालन किया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः साढ़े 8 बजे सभी सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन हों और इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा तथा नागरिकों के मूल अधिकारों व कर्तव्यों के विषय पर सभी को अवगत कराया जायेगा। प्रातः साढ़े 9 बजे झंडा रोहण कार्यक्रम के बाद पुलिस लाइन मुरादाबाद में पुलिस परेड होगी। प्रातः 10 बजे जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा तथा नागरिकों के मूल अधिकरों व कर्तव्यों के विषय पर सभी को अवगत कराया जायेगा। समस्त शैक्षिक संस्थाओं में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
डीएम ने बताया कि प्रातः साढ़े 10 बजे पानदरीबा व गलशहीद स्थित नवाब मज्जू खां की मजार पर चादर चढाकर व अन्य शहीद स्मारकों पर फूल माला चढ़ाकर श्रृद्धांजलि दी जाएगी। सोशल डिस्टेन्सिंग तथा चुनाव आचार संहिता के नियमों का पूर्ण पालन किया जायेगा। दोपहर 1 बजे सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल रामगंगा विहार एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड, मेफेयर कालेज पंडित नगला में मद्यनिषेध भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मलिन बस्तियों में सफाई कराये जाने के संबंध में अपर नगर आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को निर्देशित किया तथा महात्मा गांधी जी की मूर्ति की साफ-सफाई एवं छत की मरम्मत आदि, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन एवं नवाब मज्जू खां की मजार आदि तथा नगर के मुख्य मार्गो चौराहों आदि की साफ-सफाई तथा उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके अतिरिक्त सूफी अम्बा प्रसाद के हाथी वाली मंदिर स्थित छापे खाने की छपाई, पुताई एवं प्रकाशन व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने महानगर में जहां भी महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित हैं ,उन मूर्तियों की मरम्मत तथा वहां की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ उचित प्रकाशनमान व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।