गंगा एक्सप्रेेस-वे के शिलान्यास का एलईडी वैन के माध्यम से हुआ सजीव प्रसारण
मेरठ, 18 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास कार्यक्रम का शनिवार को मेरठ में एलईडी वैन के जरिए सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में 36 करोड़ 230 रुपए की लागत से बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। मेरठ में इस शिलान्यास कार्यक्रम का एलईडी वैन के जरिए सजीव प्रसारण किया गया। जनपद की सातों विधानसभाओं में एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण लोगों ने देखा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, ग्राम बिजौली, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस निकट साकेत चौपला, देवी मंदिर सरधना, खंड विकास अधिकारी कार्यालय रोहटा तथा खंड